gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      क्या थायराइड में गर्भधारण किया जा सकता है?

      क्या थायराइड में गर्भधारण किया जा सकता है?

      Tips for Healthy Pregnancy

        Quick Inquiry

        थायराइड की समस्या प्रजनन की क्षमता पर काफी बुरा असर डालती है,  इसीलिए अक्सर महिलाओं का यही सवाल होता है की क्या थायराइड में माँ बनना संभव है ? दरअसल क्या होता है की थायराइड ग्रंथि ट्राईआयोडोथायरोनिन और थायरोक्सिन जैसे हार्मोन्स के  निर्माण का कार्य करती है जो भ्रूण के मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते है | गर्भधारण के दौरान थायराइड स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती  है क्योंकि इसका सीधा असर गर्भवती महिला पर ही नहीं बल्कि उसके गर्भ में पनप रहे शिशु पर भी काफी बुरा प्रभाव डालती है | 

        गर्भधारण में थायराइड से क्या रिस्क हो सकते है ? 

        1. हाइपोथायरायडिज्म बढ़ने का खतरा :- कुछ महिलायें गर्भावस्था में हाइपोथायरायडिज्म का शिकार हो सकते है क्योंकि इस दौरान थायराइड हार्मोनो को बड़ा देती है, जिसके प्रबंधन के लिए इलाज करवाना बेहद आवश्यकता होता  है | 
        2. थायराइड से  ग्रन्थिक कैंसर होने का खतरा :- इस दौरान थायराइड ग्रन्थिक कैंसर के खतरे को बढ़ा देती है | 
        3. बच्चे के निर्माण और विकास में बाधा बनाना :- एक माँ की थायराइड समस्याएं उसके गर्भ में पनप बच्चे पर भी काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है जैसे कि बच्चे के न्यूरल ट्यूब और इंटेलेक्चुअल के विकसित होने में बाधा बनती है | 
        4. गर्भपात के जोखिम होना :- अगर थायराइड का उपचार न करवाया गया तो गर्भपात का जोखिन बढ़ सकता है |

        थायराइड के समस्या में गर्भधारण किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए थायराइड को नियमित रूप से नियंत्रित करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | इसलिए गर्भधारण करने से पहले डॉक्टर से सलाह-मशवरा ज़रूर कर लेना चाहिए ताकि वह आपके थायराइड का उचित इलाज कर सके | इसके लिए आप जेम होस्पितल एंड आईवीएफ़ सेंटर का चयन कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर नीरू गुप्ता जी इनफर्टिलिटी और आईवीएफ़ में स्पेशलिस्ट है और इन्हे 15 से अधिक वर्षो का तज़र्बा है |

        whats-app