gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      आईवीएफ-सी 5000 आईयू (IU) इन्जेक्शन कैसे महिलाओं को करेगा गर्भवती ?

      आईवीएफ-सी 5000 आईयू (IU) इन्जेक्शन कैसे महिलाओं को करेगा गर्भवती ?

      आईवीएफ-सी इन्जेक्शन है, महिलाओं के गर्भधारण की दवा !

        Quick Inquiry

        जो महिलाएं गर्भवती नहीं हो पाती उनके लिए आईवीएफ-सी इन्जेक्शन का उपचार काफी सहायक साबित होता है। क्युकि इसकी मदद से व्यक्ति को संतान प्राप्ति का सुख आसानी से प्राप्त हो जाता है। साथ ही हम इस लेख में भी बात करेंगे की आखिर है क्या आईवीएफ सी इन्जेक्शन कैसे इसकी मदद से महिला बांझपन की समस्या से भी आसानी से निजात पा सकती है।

        आईवीएफ-सी इन्जेक्शन क्या है ?

        आईवीएफ सी इन्जेक्शन महिलाओं व पुरुषों दोनों से जुड़ा हुआ एक उपचार है, जिसको हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

        • आईवीएफ-सी 5000 आईयू इंजेक्शन में एक हार्मोन होता है, जो एक महिला के अंडाशय में अंडे को सामान्य रूप से विकसित करने में मदद करता है।
        • आईवीएफ-सी 5000 आईयू (IU) इन्जेक्शन को महिलाओं में बांझपन के इलाज में प्रयोग में लाया जाता है।
        • यह महिलाओं में अंडाशय से अंडे रिलीज करके और पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने का काम करती है।
        • वही पुरुषों में भी इसका इस्तेमाल स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए किया जाता है।

        आईवीएफ सी आईयू इन्जेक्शन की सावधानियां क्या है ?

        इस इन्जेक्शन के बाद निम्न बातो का रखे खास ध्यान ;

        • यदि आप गर्भवती हो गई है, तो आपको आईवीएफ सी पाउडर फॉर इंजेक्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
        • आईवीएफ सी पाउडर फॉर इंजेक्शन लेने के तुरंत बाद आपको स्तनपान नहीं कराना चाहिए।
        • यदि आईवीएफ सी पाउडर फॉर इंजेक्शन की दवाई डॉक्टर ने आपको दी है, तो इसको लेने के बाद आपको ड्राइविंग नहीं करना चाहिए।

        उपरोक्त इन्जेक्शन को लगवाने के बारे में अगर आप सोच रहे हो तो पंजाब में आईवीएफ सेंटर से इसको जरूर लगवाए।

        आईवीएफ-सी इन्जेक्शन का मुख्य उपयोग किसके लिए किया जाता है ?

        इसका उपयोग मुख्य रूप से-

        • महिला में बांझपन का इलाज करने के लिए किया जाता है।
        • दूसरा पुरुषों में हार्मोन की कमी को दूर किया जाता है। 

        यदि आप भी संतान प्राप्ति की चाहत रखते है, तो पंजाब में आईवीएफ उपचार का चुनाव जरूर से करे।

        क्या आईवीएफ-सी आईयू इन्जेक्शन का कोई लाभ भी है ?

        यदि आप इस इन्जेक्शन को लगवाते हो तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होता है ;

        • इस इन्जेक्शन में एक हार्मोन मौजूद होता है, जो महिला के अंडाशय में अंडे के सामान्य विकास में मदद करता है।
        • ये महिलाओं को बांझपन की समस्या से निजात दिलवाता है।

        आईवीएफ-सी आईयू इन्जेक्शन के नुकसान क्या है ?

        इसके नुकसान निम्नलिखित है ;

        • इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द का होना।
        • सिर दर्द की समस्या।
        • थकान महसूस होना।
        • डिप्रेशन की तरफ बढ़ते जाना।
        • जलन की समस्या का पैदा होना।
        • बेचैनी महसूस करना।

        आईवीएफ-सी इन्जेक्शन को हम कैसे इस्तेमाल में ले सकते है ?

        इसका इस्तेमाल कैसे करना है, उसके लिए आपको डॉक्टर का सहारा लेना पड़ेगा और बिना डॉक्टर के सलाह पर कृपया आप खुद से इसका इसका प्रयोग अपने पर न करे।

        सुझाव :

        आईवीएफ-सी आईयू इन्जेक्शन के बारे में उम्मीद है, की आपने जान लिया होगा कि इस इन्जेक्शन की जरूरत किसे पड़ती है। अगर आप भी इस इन्जेक्शन को लगवाने के बारे में सोच रहे है। तो जैम हॉस्पिटल एन्ड आईवीएफ सेंटर से संपर्क करे।

        निष्कर्ष :

        आईवीएफ उपचार के बारे में यदि आप भी सोच रहे है, तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले ताकि इस उपचार के दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। और इस उपचार के दौरान कृपया कुछ भी चीजे बिना डॉक्टर के परामर्श से न ले।

        whats-app