gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      एक्सपर्ट्स से जाने आईयूआई से जुड़े 6 ऐसे सफल तरीके, जो गर्भावस्था की संभवना को बढ़ाने में करे मदद

      एक्सपर्ट्स से जाने आईयूआई से जुड़े 6 ऐसे सफल तरीके, जो गर्भावस्था की संभवना को बढ़ाने में करे मदद

      एक्सपर्ट्स से जाने आईयूआई से जुड़े 6 ऐसे सफल तरीके, जो गर्भावस्था की संभवना को बढ़ाने में करे मदद

        Quick Inquiry

        जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से आईयूआई ट्रीटमेंट से जुड़े 6 ऐसे सफल तरीके को बताय गया, जिसके माध्यम से गर्भावस्था के संभावना को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन यह जानने से पहले आइये यह जान लेते है की आईयूआई ट्रीटमेंट क्या होता है :- 

         

        आईयूआई ट्रीटमेंट यानी इंट्रायूटेराइन इनसेमिनेशन इनफर्टिलिटी का इलाज करने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डॉक्टर पुरुष की शुक्राणु में से अशुद्धता को हटाकर, इससे एक कैथेटर के माध्यम से सीधा महिला के गर्भाशय में प्रोत्साहित कर देते है | इस प्रक्रिया का मकसद केवल स्वस्थ शुक्राणुओं को बढ़ाकर निषेचन की संभावनाओं को और बेहतर बनाना होता है | आइये जानते आईयूआई से जुड़े 6 ऐसे ही सफल तरीके :- 

         

        • इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिले :- ऐसी स्थिति में कई बार आपको डॉक्टर अन्य तरीकों को अपनाने के लिए सुझाव भी दे सकता है | इसलिए समय-समय पर अपने डॉक्टर के पास निरीक्षण करवाने के लिए जाते रहे |


        • संतुलित आहार को अपनाएं :- ऐसी स्थिति में महिलाओं की ऊर्जा की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, इसलिए आईयूआई को कंसीव किए हर महिला को संतुलित आहार को ज़रूर अपनाना चाहिए | 


        • रोज़ाना व्यायाम करें : आईयूआई को कंसीव किए हर महिला व्यायाम करना चाहिए, हालाँकि ज्यादा कठिन और थका देने वाले व्यायाम बिलकुल भी नहीं करना चाहिए | 


        • धूम्रपान का सेवन बिलकुल भी न करें :- धूम्रपान गर्भाशय पर बहुत नकारात्मक प्रभाव डालता है, इसलिए धूम्रपान जैसी नशीली पदार्थों का सेवन बिलकुल भी न करें | 


        • खुद को तनाव से मुक्त रखें :- आईयूआई को कंसीव किए हर महिला को तनाव से मुक्त रहना चाहिए, क्योंकि इसके माध्यम से गर्भधारण का प्रयास महिला के लिए एक भावनात्मक यात्रा होता है | 


        • आईयूआई के बाद यौन संबंध बनाये :- आईयूआई के बाद यौन संबंध रखने से वास्तव में काफी मदद है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान गर्भाशय सिकुड़ने लग जाता है और शुक्राणु को फैलोपियन ट्यूब और अंडों की तरफ धकेल दिया जाता है | 

        इससे जुड़ी अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है | 

         

        यदि आप में से कोई भी व्यक्ति इनफर्टिलिटी की समस्या से पीड़ित है और सटीक इलाज करवाना चाहते है तो इसमें जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर नीरा गुप्ता इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 15 सालों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों का सटीक और स्थायी रूप से इलाज कर रही है | इसलिए परामर्श के आज ही जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |       

        whats-app