प्रजनन में आपकी उम्र बेहद महत्वपूर्ण भूमिका को निभाती है, इसके साथ ही उम्र का अंडाशय और उसमे पनप रहे अंडे की मात्रा और गुणवत्ता पर भी काफी योगदान होता है, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ उनकी मात्रा और गुणवत्ता में काफी असर पड़ जाता है | ओवेरियन रिज़र्व की गुणवत्ता और महिला में मौजूद प्रजनन की क्षमता और मात्रा ही गर्भधारण की क्षमता को निर्धारित करती है |
जेम हॉस्पिटल & आईवीएफ सेंटर कंसलटेंट डॉक्टर नीरू गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स से बताया की आज के समय में इनफर्टिलिटी की समस्या का दर इस हद तक बढ़ गया है की रोज़ाना 10 में से 3 इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों के मामले उनके सामने आ जाते है | जिसकी मुख्य वजह है ख़राब ओवेरियन रिज़र्व की समस्या का उत्पन्न होना | तेज़ी से परिवर्तन हो रहे डेली लाइफस्टाइल से भी महिला के प्रजनन पर काफी बुरा असर पड़ सकता है |
डॉक्टर नीरू गुप्ता ने यह भी बताया की इसके अलावा बढ़ती उम्र की वजह से भी कई महिलाओं के प्रजनन की मात्रा और गुणवत्ता पर काफी कमी आ जाती है, जिससे ख़राब ओवरियन रिज़र्व की समस्या उत्पन्न हो जाती है | लेकिन घबराएं बिलकुल नहीं, इसका समस्या का इलाज किया जा सकता है | जेम हॉस्पिटल & आईवीएफ सेंटर एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने आपकी मदद कर सकता है इसके साथ इस संस्था में कई तरह नए तकनिकी का इस्तेमाल होता है, जिस के माध्यम से महिलाएं को गर्भधारण करने में मदद मिल सकती है |
इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप जेम हॉस्पिटल & आईवीएफ सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधित पूरी जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप जेम हॉस्पिटल & आईवीएफ सेंटर से संपर्क भी कर सकते है | इस संस्था में मौजूद डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम, जो की इनफर्टिलिटी और आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है, वह आपको इस विषय की संबंधित पूरी जानकारी के साथ-साथ सही गाइड भी कर सकते है |