gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      डॉक्टर नीरा गुप्ता से जाने क्यों हर आठ में एक दंपति इनफर्टिलिटी की समस्या से पीड़ित है ?

      डॉक्टर नीरा गुप्ता से जाने क्यों हर आठ में एक दंपति इनफर्टिलिटी की समस्या से पीड़ित है ?

        Quick Inquiry

        जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट  डॉक्टर नीरा गुप्ता ने यह बताया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बात का पता चला है की प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीवन शैली में इतना व्यस्त रहने लग गया है कि वह खुद का ठीक ढंग से ख्याल भी नहीं रख पाता है, जिस वजह से उसे कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है | जिनमें में से एक है इनफर्टिलिटी की समस्या या फिर बांझपन |    

        बांझपन एक ऐसी समस्या है, जिससे पीड़ित दंपति प्राकृतिक रूप से बार-बार प्रयास करने के बाद भी गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाता है | यह बात बिल्कुल सही है कि भारत जैसे देश में भी हर आठ में एक दंपति बांझपन की समस्या से गुजर रहा है | इसका सबसे प्रमुख कारण है आज के दौर में बढ़ता हुआ तनाव, काम का प्रेशर होना, आसपास की सोसाइटी का प्रेशर होना, तरह-तरह के नशीली पदार्थों का सेवन करना, हार्मोन से जुडी समस्याएं, इनफर्टिलिटी को और भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है |

        लेकिन घबराएं नहीं, आज के दौर में विज्ञान और टेक्नोलॉजी में इतनी तरक्की हो गई है की अब बांझपन जैसी समस्या का भी सटीकता और स्थायी रूप से इलाज किया जा सकता है | लेकिन इसके लिए यह बहुत ज़रूरी है की वह दंपति अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक हो, क्योंकि बिना सही कारण को जाने बांझपन का सटीकता से इलाज करने में परेशानी आ सकती है और इसके साथ ही इलाज के लिए उस दंपति किसी प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए  | 

        इस संस्था के पास इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो पिछले 15 सालों से बांझपन से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर, गर्भधारण करने में उनकी मदद कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

        इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |

        whats-app