आईवीएफ (IVF) का उपचार जोकि आज के समय में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, खास कर उन महिलाओं के लिए जो संतान उत्पन्न करने में असमर्थ है। इसके अलावा आईवीएफ (IVF) उपचार की प्रक्रिया, लागत और सफलता दर किन बातों पर निर्भर करते है, इसके बारे में हम आज के लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे ;
आईवीएफ (IVF) उपचार की सफलता दर किन बातों पर निर्भर करती है ?
आईवीएफ की सफलता दर कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे –
- की सबसे पहले इसकी सफलता दर एक निश्चित आयु पर निर्भर करती है जैसे कुछ डॉक्टरों का कहना है कि 24 से 34 वर्ष की आयु के बीच, महिलाओं में एक सफल आईवीएफ (IVF) उपचार की संभावना सबसे अधिक होती है क्योंकि यह वह आयु सीमा होती है, जब महिलाओं को सबसे अधिक फर्टाइल (fertile) माना जाता है। हालांकि, एक बार जब एक महिला 40 वर्ष की आयु तक पहुंच जाती है, तो सफलता दर कम हो जाती है।
- अंडे, शुक्राणु और भ्रूण की गुणवत्ता का अच्छे से होना।
- पिछली गर्भावस्था का इतिहास भी इसकी सफलता दर पर काफी हद तक निर्भर करता है।
- नियंत्रित डिम्बग्रंथि उत्तेजना प्रोटोकॉल प्रथाएं प्रजनन दवाओं के प्रकार की रूपरेखा तैयार करती है।
- गर्भाशय या एंडोमेट्रियल ग्रहणशीलता भ्रूण की गुणवत्ता की तरह सहायक प्रजनन के उत्तराधिकार में एक स्वस्थ गर्भावस्था स्थापित करने में इस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
- आईवीएफ इनक्यूबेटर का भी विशेष महत्व होता है, आईवीएफ को सफल बनाने में।
- भ्रूण स्थानांतरण की प्रक्रिया का सही से प्रयोग करना बहुत जरूरी है, और अगर ये सफल तरीके से कर दी जाए तो इसका काफी महत्व होता है, आईवीएफ को सफल बनाने में।
- रोगी के जीवनशैली का भी अच्छे से ध्यान रखा जाता है, ताकि आईवीएफ की सफलता दर में किसी भी तरह की बाधा न आ सकें।
आईवीएफ की सफलता दर उपरोक्त बातों के साथ पंजाब में बेस्ट आईवीएफ सेंटर पर भी निर्भर करती है।
क्या है आईवीएफ (IVF) उपचार ?
- आईवीएफ (IVF), जिसे इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, या एक विशेष प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है, जिसके द्वारा उन व्यक्तियों या कपल्स की सहायता की जा सकती है, जो प्राकृतिक रूप से बच्चे को जन्म देने में असमर्थ होते है।
- ऐसे कपल्स आईवीएफ के द्वारा संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त कर सकते है। वहीं इस प्रक्रिया को शरीर के बाहर एक प्रयोगशाला में किया जाता है। प्रयोगशाला में अंडों और शुक्राणु को मिलाया जाता है, जिससे बच्चे के जन्म की शुरुआत हो सकें है।
आईवीएफ की प्रक्रिया दर कौन-सी है ?
- आईवीएफ की प्रक्रिया कई चरणों में विभाजित है, जैसे की इसके पहले चरण में आईवीएफ से जुडी जितनी भी दवाइयां शामिल है इसे जरूर लें। साथ ही दवा लेने से पहले एक बार लुधियाना में बेस्ट गयनेकोलॉजिस्ट का चयन जरूर से करें।
- इसके दूसरे चरण में अंडों के बनने की प्रक्रिया शामिल है।
- फिर तीसरे चरण में ट्रिगर इंजेक्शन को लगाना शामिल है।
- चौथे चरण में अंडे प्राप्त करने की प्रक्रिया इसमे शामिल है।
- पांचवे चरण में शुक्राणु (स्पर्म) का संग्रह या इक्कठ शामिल है।
- छठे चरण में अंडों का फर्टिलाइजेशन शामिल है।
- सातवे चरण में भ्रूण के विकास की जांच की जाती है।
- आठवे चरण की प्रक्रिया में भ्रूण को ट्रांसफर किया जाता है।
- इन सभी चरणों से निकलने के बाद नौवा चरण गर्भावस्था टेस्ट का होता है।
आईवीएफ (IVF) का उपचार करवाने में कितनी लागत लगती है ?
- आईवीएफ की लागत 1.20 लाख से शुरू होकर 1.60 लाख तक जा सकती है। वहीं इसी लागत में कुछ जगह 4 परामर्श और अल्ट्रासाउंड स्कैन, प्रक्रिया शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क, विशेषज्ञ शुल्क, नर्सिंग शुल्क और डिंब लेने तथा ताजा स्थानांतरण के दौरान रोगी शुल्क शामिल है।
- वहीं अगर आप इस उपचार को जेम हॉस्पिटल एन्ड आईवीएफ सेंटर से करवाते हो तो यहाँ के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा काफी अच्छे से मरीज़ का इलाज, किफायती दाम में किया जाता है।
सुझाव :
आईवीएफ के उपचार का चयन करने के लिए आपको अनुभवी डॉक्टर का ही चयन करना चाहिए, और इसके अलावा इसका इलाज किसी बेस्ट हॉस्पिटल में ही आपको करवाना चाहिए।
निष्कर्ष :
बात करें आईवीएफ के उपचार की तो “जेम हॉस्पिटल” काफी बेहतरीन आईवीएफ केंद्रों में से एक है। वहीं इस हॉस्पिटल में एक किफायती और विश्वसनीय कीमत पर सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाता हैं। वही इस हॉस्पिटल में आईवीएफ की सफलता दर लगभग 80 से लेकर 85% तक है। इसलिए आपको इस हॉस्पिटल के चयन के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए।