सर्वाइकल स्टिच या ग्रीवा जो महिलाओं की गर्भावस्था के समय के साथ जुड़ा होता है। सर्वाइकल स्टिच या ग्रीवा क्या है इसको लेकर बहुत सी महिलाओं के मन में बहुत से सवाल घूमते है तो आज हम इन सवालों का जवाब आपके सामने प्रस्तुत करेंगे ताकि आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल हो सके, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की और जानते है सर्वाइकल स्टिच के बारे में ;
क्या होता है सर्वाइकल स्टिच ?
- यह आमतौर पर गर्भावस्था के लगभग 12 से 24 सप्ताह के बीच किया जाता है, हालांकि कभी-कभी यह गर्भावस्था के बाद के चरणों में भी किया जा सकता है।
- सर्वाइकल स्टिच आमतौर पर योनि के रास्ते लगाया जाता है।
- वही ग्रीवा में टांके लगाना वह प्रक्रिया है जिसमें मजबूत धागों से ग्रीवा को सिला जाता है, ताकि इसे सहारा मिले और यह बंद रह सके।
सर्वाइकल स्टिच या ग्रीवा सिलाई को क्यों करवाया जाता है ?
- जल्दी जन्म लेने वाले शिशुओं में अल्पकालिक और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
- जल्दी जन्म देने के कई संभावित कारण है। एक संभावित कारण यह है कि आपकी गर्भाशय ग्रीवा छोटी हो जाती है और बहुत जल्दी खुल जाती है। इसलिए गर्भाशय ग्रीवा की सिलाई इसे रोकने में मदद कर सकती है।
- ग्रीवा सिलाई की बात करें तो गर्भावस्था के 16 सप्ताह के बाद आपका गर्भपात हो गया है, तो इस सिलाई का सहारा लिया जाता है।
- आपका पिछला जन्म गर्भावस्था के 34 सप्ताह से पहले हुआ हो।
- पिछली गर्भावस्था में आपका पानी 37 सप्ताह से पहले टूट गया हो।
किन स्थितियों में गर्भाशय ग्रीवा की सिलाई नहीं लगाई जाती है !
डॉक्टर आपके स्वास्थ्य और गर्भाशय को देखते हुए इस सिलाई को लगाना सही नहीं समझते, जैसे;
- आपमें कोई संक्रमण या लक्षण नज़र आए।
- आपके योनि से रक्तस्राव हो रहा हो।
- आपको संकुचन हो रहा है।
- आपका पानी समय से पहले ही टूट चुका हो।
सर्वाइकल स्टिच या ग्रीवा की सिलाई का चयन कब करें या कब न करें, इसके बारे में जानने के लिए आपको पंजाब में बेस्ट गायनेकोलॉजिस्ट (महिलाओं की विशेषज्ञ) का चयन करना चाहिए।
गर्भाशय ग्रीवा की सिलाई कैसे लगाई जाती है ?
- सर्वाइकल स्टिच लगाने का काम ऑपरेशन थिएटर में होता है। और इस थिएटर में आपको स्पाइनल एनेस्थेटिक दिया जा सकता है जहां आप जागते रहेंगे लेकिन कमर से नीचे का हिस्सा सुन्न हो जाएगा, या आपको सामान्य एनेस्थेटिक भी दिया जा सकता है।
- वही ऑपरेटिंग थिएटर में, आपके पैरों को सपोर्ट में रखा जाएगा और ऑपरेटिंग क्षेत्र को साफ रखने के लिए स्टेराइल कवर का उपयोग किया जाएगा। फिर सर्जन आपकी योनि में एक स्पेकुलम डालते है और गर्भाशय ग्रीवा को पकड़ने के बाद उसके चारों ओर एक टांका लगाकर फिर टांके को कस कर बांध देते है, जिससे गर्भाशय ग्रीवा को बंद रखने में मदद मिलती है।
- वही इस ऑपरेशन को करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है।
सुझाव :
सर्वाइकल स्टिच का सहरा कब लेना चाहिए इसके बारे में जानने के लिए आपको जेम हॉस्पिटल एन्ड आईवीएफ सेंटर के अनुभवी डॉक्टरों से भी जानकारी हासिल करना चाहिए। वही इस सर्जरी को अनुभवी डॉक्टरों से ही करवाना चाहिए। हलाकि की इस स्टिच को कब और किस अवस्था में करवाना चाहिए इसके बारे में हम उपरोक्त आपको बता ही चुके है।
निष्कर्ष :
गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह के तरीके या उपचार को खुद से न अपनाएं जब तक डॉक्टरों की तरफ से कुछ न कहा जाए।