डिलीवरी चाहें नार्मल हो या सिजेरियन अक्सर बहुत सी महिलाओं के मन में सवाल घूमते रहते है की वो डिलीवरी डेट से पहले अपने बैग की पैकिंग किस तरह से करें की उन्हें हॉस्पिटल में किसी भी तरह के सामान को ढूंढ़ने में परेशानी न हो। तो इन सब परेशानियों को देखते हुए हम आज के आर्टिकल में बात करेंगे की महिलाओं को डिलीवरी से पहले अपने बैग को किस तरीके से तैयार करना चाहिए, तो अगर आप भी जानना चाहती है की बैग तैयार करते वक़्त किन कीमती चीजों को बैग में रखें तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;
डिलीवरी से पहले हॉस्पिटल बैग कब पैक करें ?
- हॉस्पिटल बैग, नौंवा महीना लगते ही तैयार करने की सलाह दी जाती है।
- लेकिन आपको किसी तरह की जटिलता है, तो डॉक्टर की दी हुई डेट से कम से कम 20 दिन पहले आपको डिलीवरी बैग को तैयार कर लेना चाहिए।
आईवीएफ उपचार के जरिये गर्भवती हुई महिलाओं को पंजाब में आईवीएफ सेंटर में जानें से पहले आईवीएफ डॉक्टर से डिलीवरी से पहले किन चीजों को रखना चाहिए इसके बारे में जरूर जानकरी ले।
डिलीवरी से पहले कौन-से दस्तावेज को बैग में जरूर संभाले !
- यदि आपको बच्चे के जन्म से पहले सरकार के द्वारा किसी योजना का लाभ उठाना है तो इसके लिए पहले तो ये जानने की कोशिश करें की मौजूदा हालात में सरकार के द्वारा ऐसी कोई स्कीम है या नहीं।
- और अगर है स्कीम तो इसके लिए आपको जो भी जरूरी दस्तावेज बच्चे से लेकर माँ तक के चाहिए उसके बारे में भी जानकारी हासिल करें।
हॉस्पिटल के लिए बैग पैक करते समय किन बातों का रखें ध्यान !
- इसके बाद आपको टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन, लोशन, तेल, क्रीम, मैटरनिटी क्लोद्स, ब्रेस्ट पंप, टॉवेल, मोजे, गर्म कपड़े, मेडिकल डॉक्युमेंट्स, कैश, कार्ड इत्यादि चीजें बैग में पैक करके रख लें।
- बात करें “शिशु के बैग पैक” की तो बच्चे के लिए आपको मुलायम और मौसम के अनुसार कपड़े पैक करने चाहिए। डायपर बैग रखना बिल्कुल ना भूलें, साथ में डायपर रैश क्रीम और बेबी वाइप्स भी रखें। बच्चे के सिर और कान को ढकने के लिए टोपी रखें और फीडिंग बॉटल भी साथ में रख लें।
- इसके अलावा बच्चे के लिए ग्लव्स, मोजे, ब्लैंकेट, टॉवेल इत्यादि जरूरी सामान रखना ना भूलें।
- आपके साथ हॉस्पिटल में रुकने वाले “पार्टनर या अन्य लोगों के लिए भी जरूरी सामान” को पैक करके रखें। कपड़े, ब्लैंकेट, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू, चार्जर, घर और कार की चाबियां, मोजे, टॉवेल, कैश, कार्ड, स्नैक्स इत्यादि सामान आवश्यक पैक करें।
यदि आप माँ बनने में असमर्थ है तो इसके लिए आपको पंजाब में आईवीएफ उपचार का चयन करना चाहिए।
सुझाव :
- यदि आप आईवीएफ के जरिये गर्भवती हुई है तो इसके लिए आपको डिलीवरी से पहले एक बार जेम हॉस्पिटल एन्ड आईवीएफ सेंटर से सम्पर्क करना चाहिए की डिलीवरी से पहले और किन चीजों को पैक करने की जरूरत है।
निष्कर्ष :
- उम्मीद करते है की आपने जान लिया होगा की डिलीवरी से पहले महिलाओं को किस तरह के चीजों को रखने की जरूरत है। लेकिन इन चीजों को रखने से पहले हॉस्पिटल के डॉक्टर से भी जरूर सलाह ले।