gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर पंजाब: IVF की इस नयी तकनीक से बांझपन से मिलेगा छुटकारा

      आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर पंजाब: IVF की इस नयी तकनीक से बांझपन से मिलेगा छुटकारा

      ivf centre in punjab

        Quick Inquiry

        अकसर हमें औलाद न मिलने का काफी दुःख होता हैं, पर अब आपके इस दुःख का जड़ से होगा निपटारा !

        आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर पंजाब: आज हम आपको इस विषय में बांझपन से छुटकारा कैसे पाया जाए उसके बारे में बताए गे और इस दुःख से निजात हम आईवीएफ(IVF) टेस्ट या ट्रीटमेंट करवा कर पा सकते हैं | इसके साथ ही इसमें हम आपको हर एक विधि के बारे में स्पष्ट तौर से बताएगे ताकि आपको किसी भी तरह कि परेशानी का सामना न करना पड़े,तो चलते है और आपकी परेशानी का हल इस विषय में ढूंढ़ते है |

        आईवीएफ होता क्या हैं….

        IVF यानि कि ‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’ जिसे आम बोलचाल की भाषा में आईवीएफ कहते हैं और आईवीएफ को हिंदी में भ्रूण प्रत्यारोपण कहा जाता है। आईवीएफ एक प्रजाजन उपचार यानी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है। यह बांझपन से पीड़ित जोड़े के लिए वरदान सिद्ध होता हैं |

         

        • आईवीएफ के दौरान, स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज करके भ्रूण का निर्माण किया जाता है |
        • दूसरी बात आईवीएफ के दौरान एक भ्रूण तैयार तैयार किया जाता हैं और फिर उसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है |
        • तीसरी बात हर वर्ष आईवीएफ के जरिए लगभग 80 लाख के करीब शिशु जन्म लेते हैं।
        • चौथी बात आईवीएफ इलाज से जन्मे शिशु को टेस्ट ट्यूब बेबी भी कहते हैं |

        आईवीएफ टेस्ट की जरूरत हमे कब होती हैं….

        आईवीएफ उपचार से बांझ दंपति को संतान पाने का सुख प्राप्त होता हैं और यही नहीं बांझपन कई कारणों से भी हो सकता है। यहाँ एक बात और गौरतलब है कि जब इलाज के दूसरे सभी माध्यम असफल हो जाते हैं तो डॉक्टर आईवीएफ का चयन करने कि सलाह देते हैं |

        इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आई.वी.एफ उपचार की आवश्यकता किन स्थितियों में हो सकती हैं….

        • एंडोमेट्रियोसिस
        • ओव्यूलेशन से संबंधित डिसऑर्डर
        • यूटेराइन फाइब्रॉइड्स
        • अस्पष्टीकृत बांझपन
        • स्पर्म की क्वालिटी खराब होना
        • आनुवंशिक विकार

         आईवीएफ के दौरान किन बातो का ध्याब रखना चाहिए….

        • सबसे पहले अपने आप को मानसिक रूप से तैयार रखें और इसमें आप अपने साथी, परिवार और मित्रो कि मदद भी ले सकते हो |
        • जब आप मानसिक रूप से तैयार हो जाएं तो एक अच्छे फर्टिलिटी डॉक्टर और सेंटर का चयन कर अपनी तरफ से रिसर्च कर लें।
        • स्वस्थ डाइट लें और डाइट में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन से भरपूर चीजों को शामिल करें खासकर हरी पत्तेदार सब्जिया और फल |
        • अपनी वजन को संतुलित कर पूरा ध्यान रखें। वजन कम या अधिक होने पर डॉक्टर से जरूर परामर्श ले
        • रोजाना समय पर सोएं और जागे और खुद के शरीर की सफाई का ख़ास ध्यान रखें।
        • रोजाना सुबह हल्का व्यायाम करे और मन को शांत करने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा लें, पर ध्यान रहे कि आपको हेवी एक्सरसाइज से बचना है।
        • सिगरेट, शराब या दूसरी नशीली चीजों से दूर रहें। इनका सेवन करने से आईवीएफ उपचार फेल होने का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता हैं |

        अब हम आपको बताए गे की आईवीएफ के दौरान जोड़े को इस क्रिया में कितना समय लग सकता हैं

        आईवीएफ की क्रिया को लगभग दो महीने लगते हैं। इस प्रक्रिया में अंडाणु और शुक्राणु कोशिकाएं को मानव शरीर के बाहर आपस में फ्यूज़ किया जाता हैं ताकि अंडे का निषेचन हो सके। इस उपचार के लिए कई चरणों और प्रक्रियाओं की आवश्यकता भी होती है।

        निष्कर्ष….

        अंत आपको यही कहना चाहेगे की अगर आपको माँ बनने में परेशानी है तो आप अपने नज़दीकी IVF सेंटर में इसकी जाँच जरूर करवाए यह फिर अगर आप पंजाब के वासी हैं तो पंजाब के अंदर ही जेम हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर है, जहा जाकर आप आईवीएफ उपचार की जाँच करवा कर अपने आप को सुरक्षित कर सकते है |

        Drop Your Query

          Make An Appointment


          This will close in 0 seconds