फैलोपियन ट्यूब किसे कहा जाता हैं ?
हर महिला की ज़िन्दगी में माँ बनना सबसे ख़ुशी का पल होता है, पर जरा सोचो फैलोपियन ट्यूब बंद होने की वजह से आपकी ये ख़ुशी छिन जाए…. तो चलिए जानते है कि आखिर फैलोपियन ट्यूब हैं क्या………..
- फैलोपियन ट्यूब हमारे शरीर का एक अंग है जो अंडाशय और गर्भाशय को आपस में जोड़ने का काम करता हैं। तो वहीं फैलोपियन ट्यूब को हम गर्भाशय ट्यूब के नाम से भी जानते हैं।
- मतलब फैलोपियन ट्यूब में ओवरी से अंडे को गर्भाशय तक पहुंचाया जाता हैं।
- तो वही फैलोपियन ट्यूब में स्पर्म और अंडों का आपस में मिलन होता है, तो अंडा फर्टिलाइज होता है और उसके बाद वही अंडा गर्भाशय तक पहुंचता है, जिसकी वजह से एक महिला गर्भवती हो जाती है।
फैलोपियन ट्यूब बंद होने के कारण :
० टीबी की बीमारी का होना।
० बार-बार गर्भपात होना।
० पेल्विक इंफ्लेमेटरी की बीमारी।
० फाइब्रॉइड्स यानि बच्चेदानी में गांठ।
० पेट की सर्जरी।
० गर्भधारण को रोकने के लिए कई विकल्पों का इस्तेमाल करना इत्यादि।
फॉलोपियन ट्यूब बंद होने के लक्षण क्या हैं ?
पेट के नीचे के हिस्से में दर्द होना।
- वजाइना से डिस्चार्ज होना।
- अनियमित पीरियड्स और दर्द का होना।
- सेक्स के दौरान दर्द व जलन ।
- गर्भवती होने में असमर्थता होना |
सुझाव :
यदि आप भी बंद फैलोपियन ट्यूब की समस्या से हैं परेशान तो, पंजाब में आईवीएफ उपचार, पंजाब में आईवीएफ सेंटर का करें चुनाव या इसके लिए आप जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर का भी चुनाव कर सकते हैं।
इलाज क्या हैं, बंद फैलोपियन ट्यूब का :
- यदि किसी मरीज की ट्यूब यूट्रस के पास से अर्थात् कोरनोल एंड से ब्लॉक है, तो इस तरह के मरीजों को हिस्ट्रोस्कॉपी रीकेनेलाईजेशन की सलाह दी जाती है।
- यदि मरीज की ट्यूब बीच से या ओवरी के पास से मतलब फेरीबेरियल एंड से बंद हो तो इस तरह के मरीजों को लेप्रोस्कॉपी ट्यूबल रिकंस्ट्रक्शन (बांझपन की समस्या से निदान ) की सलाह दी जाती है।
- बता दे कि यदि मरीज की सिर्फ एक ही तरफ की ट्यूब खराब है लेकिन दूसरी तरफ की खुली तो इस तरह के मरीज में नोर्मल प्रेगनेंसी की संभावना रहती है |
- इन सभी उपचारो के बाद भी यदि प्रेगनेंसी न लग पाये तो, आईवीएफ का इलाज ब्लॉक ट्यूब के लिए सबसे कारगर माना जाता है। इस उपचार में प्रेगनेंसी होने की प्रबल संभावनाएं होती हैं।
- तो वही आईवीएफ प्रक्रिया में महिला के फैलोपियन ट्यूब में होने वाली निषेचन की प्रक्रिया को लैब में किया जाता है, और बाद में महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है, जिससे गर्भधारण हो जाता है, इसलिए महिला की ट्यूब ब्लॉक होने पर सर्वाधिक लाभकारी तकनीक माना जाता है आईवीएफ (IVF) के उपचार को।
निष्कर्ष :
यदि आप भी बंद फैलोपियन ट्यूब की परेशानी का सामना कर रहे है तो बिना समय बर्बाद किये एक अच्छे डॉक्टर का चुनाव करें। तो वही पंजाब के जेम हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर में इस बीमारी का इलाज काफी अच्छा किया जाता हैं तो उधर ही अगर बात की जाए यहाँ के डॉक्टर की तो डॉक्टर नीरा गुप्ता यहाँ की काफी अच्छी डॉक्टर है और इन्होने अभी तक 100 से अधिक मरीज़ो का इलाज कर उन्हें इस परेशानी से निजात भी दिलवाया हैं। यहाँ गौरतलब करने वाली बात ये भी हैं की यहाँ के डॉक्टर्स बंद फैलोपियन ट्यूब और आईवीएफ (IVF) का उपचार भी काफी अच्छा करते हैं।