gemhospitalbti@gmail.com +91 98723 44833 ISO 9001:2015 Certified Hospital
×

    Kindly fill in your details

    Request Call Back

      Kindly fill in your details

      आईवीएफ का उपचार कैसे लाभकारी है और यह कैसे किया जाता है ?

      आईवीएफ का उपचार कैसे लाभकारी है और यह कैसे किया जाता है ?

      ivf treatment

        Quick Inquiry

        आईवीएफ (IVF) ट्रीटमेंट क्या होती है ?

        माँ बनना किसे भी औरत के लिए बहुत ही ख़ुशी भरा समय होता है | यह सच है की इसको शब्दों में ब्यान करना पाना बहुत ही मुश्किल है | हलाकि कुछ महिलाएँ किसी कारण वर्ष खुद से माँ नहीं बन पाती हैं और जिसके चलते उनको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ट्रीटमेंट करवाना पड़ता है | और यह भी समझना ज़रूरी है की इस स्थिति के बावजूद भी महिला गर्भ धारण कर सकती है | अगर आप सोच रहें है की वो कैसे तो, आपको एक जाने माने IVF Centre in Punjab में जाकर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए|

        मेडिकल क्षेत्र में यह प्रक्रिया बहुत ही उच्च दर पे मानी जाती है और समय के साथ यह सिर्फ और सिर्फ बेहतर ही हो रहे है | और यह भी समझना ज़रूरी है की Test tube baby Cost in Punjab बहुत ही किफ़ायती है |साथ ही साथ यह ट्रीटमेंट आपको सबसे बेहतरीन और उच्च दर के डॉक्टरों के द्वारा दी जाती है |

        आईवीएफ की प्रक्रिया करने के क्या कारण होते हैं ?

        जो भी दम्पति  निःसन्तानता से जूझ रहें है उनको समय रहते एक अच्छे डॉक्टर की सहायता लेकर ट्रीटमेंट के बारे में सब कुछ सही तरीके से जान लेना चाहिए | और डॉक्टर आपको आईवीएफ कुछ लिखे गए कारणों की वजह से भी बोल सकते हैं :

        • स्पर्म की गिणती बहुत ही ज़्यादा काम होना
        • PCOD जैसी स्थितियों के कारण ओव्यूलेशन में समस्या
        • फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉक होना या फिर सही स्थिति में न होना
        • किसी भी दम्पति में नसबंदी कराई है
        • एंडोमेट्रोसिस (Endometriosis)
        • अन्य फर्टिलिटी इलाजों के असफल हो जाने पर

        आईवीएफ कैसे किया जाता है (Step by step for IVF )

        IVF की सक्सेस को बढ़ाने के लिए बहुत सी अलग चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है | चलिए जानते है इस ट्रीटमेंट के बारे में:

        सबसे पहले तो अण्डाशय (ovary) में अंडो की वृद्धि के लिए इंजेक्शन दिए जाते हैं जिससे की अंडो की उत्पत्ति ज़्यादा हो सके | इंजेक्शन देने के 10 से 12 दिन के बाद डॉक्टर तकरीबन 8 से 12 अंडों जो के उच्च स्थिति में हैं उनको निकलते हैं | यह सारी परिक्रिया ट्रांसवेजाइनल स्कैन (transvaginal ultrasound) या लैप्रोस्कोप के द्वारा की जाती है | इसके साथ ही डॉक्टर स्पर्म का सैंपल भी ले लेते हैं और यह ध्यान में रखते हैं की सबसे सही स्पर्म को चुना जाए | उसके बाद स्पर्म और अंडे को एक साथ रख कर निषेचित (fertilized) किया जाता है जिसके चलते एम्ब्र्यो बनता है | और इसको 3 से 5 दिन के समय पर औरत के गर्भाशय में डाला जाता है।

        कैसे करें IVF सेंटर का चुनाव? (Choose best IVF centre)

        एक अच्छे IVF सेंटर को चुनना बहुत ही ज़रूरी मन जाता है | और इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है जैसे की:

        • डॉक्टर को कितना अनुभव है
        • क्या सेंटर एक अच्छी जगह पर स्थित है
        • सेंटर में क्या सभी समस्याओं के लुए ट्रीटमेंट दी जाती है
        • फर्टिलिटी डॉक्टर से परामर्श करें

        यदि आप इस स्थति से जूझ रहे है तो Gem hospital & IVF centre में आकर हमारे एक्सपेरिएंस्ड फर्टिलिटी डॉक्टर से समय रहते सही ट्रीटमेंट लें |

        whats-app