एक महिला का जीवन माँ बने बिना अधूरा है| IVF Centre in Punjab के Gynaecologists के अनुसार, ” माँ बनने से एक महिला को सम्पूर्णता का आभास होता है|” परन्तु, यह सुख सब महिलाओं को इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होता| कुछ दिक्क्तों के चलते, महिलाओं को IVF की सहायता भी लेनी पड़ती है| यहाँ यह बता देना अनिवार्य होगा की Test tube baby cost का अनुमान सिर्फ आप इनफर्टिलिटी के कारण को ध्यान में रखकर ही लगा सकते है| आज हम ऐसे ही एक कारण के बारे में बात करने जा रहे हैं और वो है फैलोपियन ट्यूब में रुकावट (ब्लॉकेज)|
फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज से क्या तात्पर्य है?
जैसे की हम सबको पता है की गर्भधारण (PREGNANCY) की प्रक्रिया में फैलोपियन ट्यूब की भूमिका बहुत ही एहम होती है| ये ट्यूब एक प्रकार का राह या माध्यम है जिसकी सहायता से अंडे अंडाशय से निकलकर गर्भाशय (UTERUS) तक पहुँचते है| इतना ही नहीं ब्लकि एक यही ट्यूब है जिसमे महिला का अंडा ओवुलेशन के दौरान पुरुष के शुक्राणु का इंतज़ार करता है ताकि उनके मिलन की प्रक्रिया (Fertilization) के बाद खुद को गर्भाशय में स्थापित कर दे|
परन्तु यह प्रक्रिया स्थगित भी हो सकती है यदि दोनों या दोनों में किसी एक फैलोपियन ट्यूब में निम्नलिखित रुकावट का सामना करना पड़े:
- किसी प्रकार का जमाव
- इन्फेक्शन (INFECTION)
- सूजन (Swelling)
किस प्रकार फैलोपियनट्यूब में ब्लॉकेज हो सकती है?
फैलोपियनट्यूब में ब्लॉकेज तीन प्रकार से हो सकती है, जो की निम्नलिखित है:
- डिस्टल ट्यूबल ब्लॉकेज
यदि फैलोपियनट्यूब के किसी ऐसे भाग में रुकावट हो जो की अंडाशय के बिलकुल करीब हो, तो यह डिस्टल ट्यूबल ब्लॉकेज की श्रेणी में आता है|
- मिडसेग्मेंट ब्लॉकेज
जब कभी फैलोपियनट्यूब के बिलकुल बीच के भाग में किसी प्रकार का अवरोध पैदा हो गया हो, तो इसे मिडसेग्मेंट ब्लॉकेज कहेंगे|
- प्रोक्सिमल ट्यूब ब्लॉकेज
यदि फैलोपियनट्यूब की रुकावट उसके अंतिम भाग (बिलकुल गर्भाशय के पास) में पाई जाये तो इस स्थिति को हम प्रोक्सिमल ट्यूब ब्लॉकेज कहेंगे|
किन लक्षणों से पता लगता है की आपके फैलोपियन ट्यूब में रुकावट है?
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (हल्का या अधिक) होना|
- बार–बार बुखार आना (कभी कभी फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज का लक्षण हो सकता है)
- योनि (vagina) से बदबू(odour) आना|
- सम्भोग (sex) करते समय अधिक दर्द का होना|
- पेशाब करने में दिक्कत आना|
- अनियमित मासिक चक्र (Irregular Menstrual Periods)
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के क्या कारण हो सकते है?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के बहुत सारे कारण हो सकते है जो कि निम्नलिखित अनुसार हो सकते है:
- पीआईडी (पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज)
पीआईडी एक ऐसा संक्रमण है जो की महिला के यौन अंगों से सम्बंधित होता है|
- एसआईटी (यौन संचारित संक्रमण)
डॉक्टरों के अनुसार यदि कोई महिला किसी भी प्रकार के यौन संचारित संक्रमणों से जूझ रही है, तो उसे तुरंत ही एक अच्छे gynaecologist को दिखाना चाहिए क्योंकि यह फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का एकमात्र कारण बन सकता है|
- पेट का कोई रोग या सर्जरी
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का कारण पेट से सम्बंधित रोग भी हो सकते है जैसे की:
- कोलाइटिस
- एपेंडिसाइटिस
और यदि कभी भी आपने पेट से जुड़ी कोई सर्जरी करवाई है, यह फैलोपियन ट्यूब में रुकावट होने का एक जोखिम कारक भी हो सकता है|